आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू । जिला दण्डाधिकारी डाॅ. ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत मणिकर्ण के वार्ड संख्या 6 व 7 तथा इसी पंचायत के चोज और शांगना गांवों को कंटेनमेंट व बफर जोन से बाहर कर दिया है। अब इन क्षेत्रों में पूर्व की भांति सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य चलेंगी।
आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में अगस्त माह के आरंभ में कोविड-19 का मामला आने से इन्हें कंटनेमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था। कंटेनमेंट अवधि के दौरान एक्टिव केस फांईंडिंग कैम्पेन के बावजूद इस क्षेत्र में कोविड का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।