‘यंग इण्डिया के बोल – सीजन  3’ का पार्टी कार्यालय शिमला में हुआ  विमोचन

प्रदेश के बेस्ट 5 प्रवक्ताओं को नई दिल्ली में अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौक़ा

प्रदेश के बेस्ट 5 प्रवक्ताओं को नई दिल्ली में अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौक़ा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला।  हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिये राष्ट्रीय प्रतियोगिता ‘यंग इण्डिया के बोल – सीजन  3’ का पार्टी कार्यालय शिमला में विमोचन किया गया । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘यंग इण्डिया के बोल’ की हिमाचल में शुरुआत करने विशेष रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता सहजपाल बराड़’ ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा, ज़िला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियाँ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अन्तर्गत की जाएँगी ।
सहजपाल बराड़  ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने ये कार्यक्रम विशेष कर प्रतिभाशाली युवाओं को एक समान मौक़ा देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जिसमें वह अपनी प्रतिभा और आवाज़ को हर स्तर पर उठा सकें । इसमें हर स्तर पर प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी और प्रदेश के बेस्ट 5 प्रवक्ताओं को नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिलेगा ।
इस प्रेसवार्ता में अक्षय ढढवाल,  डॉ चन्दन राणा, सुरजीत भरमौरी  और शिवम राणा  मौजूद रहे ।
Ads