लोकतंत्र की हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस पूरे देश में कर रही प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भारतीय युवा कांग्रेस के ‘पोस्टकार्ड केम्पेन: जवाब दो मोदी जी’ का विमोचन एवं पोस्टकार्ड लांच राजीव भवन पार्टी कार्यालय में किया गया I देश में मौजूदा मोदी सरकार के तानाशाही रवैये द्वारा की जा रही लोकतान्त्रिक संस्थाओं के अपहरण और लोकतंत्र की हत्या के विरोध में  युवा कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है I युवा कांग्रेस ‘‘पोस्टकार्ड केम्पेन: जवाब दो मोदी जी’ के अंतर्गत प्रदेश के ज़िला मुख्यालयों और सभी  विधानसभाओं में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आवास पते पर पोस्टकार्ड पत्र भेजा जायेगा I जिसमें पूंजीपति अडानी और मोदी जी की मित्रता के संबंध में तीन प्रश्न पूछे गए है I
हिमाचल युवा कांग्रेस के मिडिया विभाग के चेयरमेन डॉ. चन्दन राणा ने बताया कि मित्र अडानी  को खुश करने के लिये प्रधानमंत्री  ने सबसे मज़बूत लोकतंत्र को आज मज़ाक-तंत्र बना कर रख दिया है I उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है I
इस दौरान शुभ्रा ज़िंटा, शिवम् राणा, तरुण ठाकुर, अंकित ठाकुर और अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे I
Ads