24 मई तक 1683 पात्र मतदाताओं ने किया घर से मतदान – मनमोहन शर्मा

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि  ज़िला में 22 मई से 28 मई, 2024 तक अनुपस्थित मतदाता श्रेणी के लिए घर से मतदान प्रक्रिया के तहत मोबाइल मतदान टीम द्वारा वोट डलवाए जा रहे हैं। इस मुहिम में अभी तक 1683 पत्र मतदाता वोट डाल चुके हैं जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1225 तथा 458 दिव्यांग मतदाताओं ने अब तक मतदान किया है।

 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा गठित टीमों ने घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र व्यक्तियों से मतदान करवाया गया। भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ज़िला में अपने घर से ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का विकल्प चुनने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराया जा रहा है। ज़िला में यह कार्य 28 मई, 2024 तक किया जाएगा।

 

मनमोहन शर्मा ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 426 और 158 दिव्यांग मतदाताओं, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 137 तथा 37 दिव्यांग मतदाताओं, 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 195 और 63 दिव्यांग मतदाताओं, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 283 और 124 दिव्यांग मतदाताओं मतदाताओं तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 184 और 76 दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से घर से मतदान किया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन पात्र व्यक्तियों ने घर से वोट डालने के लिए फार्म भरा था, उनका मतदान कर्मियों द्वारा शत-प्रतिशत वोट डालना सुनिश्चित बनाया जा रहा है।