प्रशासन ने लिया फैसला, अब ट्रक से सेब ढुलाई की दरें बढ़ी सात रूपये पेटी

एसडीएम ने दिए ट्रक ऑपरेटर्स को दिए एहतियात बरतने के निर्देश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। उपमंडल से ट्रक द्वारा सेब की ढुलाई की दरें प्रति पेटी 7 रुपए बढ़ाने का फैसला किया गया है। ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन और सेब उत्पादकों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है। सेब ढुलाई की दरें तय करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम आनी चेत सिंह ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी पहलुओं पर विचार के बाद आपसी सहमति से ये निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार अब ट्रक द्वारा सेब ढुलाई के लिए दरें 7 रुपए प्रति पेटी बढ़ जाएगी। एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन या बाहरी राज्य में जाने के लिए पिछले साल के तय भाड़े पर अब प्रति पेटी 7 रुपए किराया बढ़ जाएगा।

Ads

यह भी पढ़ेः- सोलन-पीरन-ठूंड बस सेवा बहाल न होने पर दो पंचायतों के लोग परेशान

बैठक के दौरान एसडीएम ने ट्रक ऑपरेटर्स को एहतियात बरतने, ड्राइवर को क्वारंटीन होने और ड्राइवर और ट्रक हेल्पर को बाहरी राज्यों में कम से कम लोगों से मिलने के भी निर्देश दिए ताकि कोरोना के खतरे से बचाव हो सके। ड्राइवर और हेल्पर के वापस आने पर भी क्वारंटीन को लेकर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी ऑपरेटर्स को ट्रक ड्राइवर का मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड और सभी ड्राइवरों का ब्यौरा देने के लिए भी कहा। बैठक में ट्रक ऑपरेटर्स की ओर से प्रशासन को डीजल की कीमतें बढ़ने के कारण किराया बढ़ाने का तर्क दिया गया तो सेब उत्पादकों की ओर से दरों में जायज बढ़ौतरी की मांग की। इसके बाद प्रशासन ने प्रति पेटी 7 रुपए किराया बढ़ाने की मंजूरी दी।