कुल्लू: कुल्लू जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर बजौरा के हाट पंचायत में ब्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला ने नीले रंग का सूट पहना है और महिला का कद 5 फुट से इससे ज्यादा रहा है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहचान के लिए रखा है एसएचओ भुंतर सुनील सांख्यान् ने बताया कि सुबह सवेरे बजौरा के समीप सूचना मिली थी व्यास नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। उन्होंने कहा भुंतर पुलिस की टीम ने अज्ञात महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सभी पुलिस थाना चौकियों को इसकी सूचना दी है उन्होंने कहा कि मृतक महिला की उम्र 35 साल के बीच में लग रही है और महिला के सिर में चोट के निशान भी है उन्होंने कहा कि ऐसे में आशंका है कि महिला ने नदी में छलांग लगाई हो जिसके बाद शव तैरते हुए बजौरा हाट पंचायत के समीप व्यास नदी के किनारे बरामद हुआ है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अज्ञात महिला की पहचान के लिए सब क्षेत्रीय स्तर कुल्लू के शवगृह में रखा है जहां पर महिला की शिनाख्त के लिए संपर्क करें।
Latest article
परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार में भी उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर अगस्त। परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से...
एचजीसीटीए ने छात्रों द्वारा की गई बदसलूकी की पर जताया कड़ा रोश |
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ।हिमाचल गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एचजीसीटीए) ने एक छात्र संगठन के छात्रों व बाहर से आये उनके सहयोगियों द्वारा संजौली...