भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची की जारी, एचपीयू के कुलपति सिकंदर कुमार को हिमाचल से टिकट

शिमला: पांच राज्यों के चुनाव के बाद अब राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए भी चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है हालांकि राज्यसभा का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है मगर इसके लिए दोनों दलों की ओर से उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हैं।

Ads

मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का एक स्थान रिक्त है जिसके लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी और हिमाचल हिमाचल प्रदेश में अभी राज्यसभा की एक सीट रिक्त है जिससे इससे पूर्व आनंद शर्मा राज्यसभा सदस्य थे अपने 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद वे 2 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद अब प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा की ओर से सिकंदर कुमार को अपने उम्मीदवार तौर पर घोषित किया गया है।

हमीरपुर विधानसभा से रखते हैं संबंध, मौजूदा समय में एचपीयू के हैं कुलपति

सिकंदर कुमार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट से वास्ता रखते हैं और वर्तमान में फिलहाल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर नियुक्त अब प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया है प्रदेश में सत्ता भाजपा की है तो स्वभाविक तौर पर उनका राज्यसभा सदस्य बनना तय है।