शिमला ग्रामीण विधानसभा में भाजपा का झूठा प्रचार- जितेंद्र कुमार

कहा.... भाजपा केवल मात्र रिबन काटने वाली सरकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिमला ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ गलत बयानबाजी से पहरेज रखे और झूठ की राजनीति न करें। डॉ जितेंद्र ने यह भी कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से शिमला ग्रामीण विधानसभा में एक भी रुपये के विकास कार्य नही हुए है और जयराम सरकार ने इन दो साल छः महीने से सिर्फ शिमला ग्रामीण में रिबन ही काटे है।
यह भी पढ़ेः- कोरोना योद्धाओं ने अपने घरों से निकलकर कार्यों को अंजाम देते हुए समाज की सुरक्षा का बखूबी निभाया दायित्व: सुरेश भारद्वाज  
इसलिए जयराम सरकार को रिबन काटने वाली सरकार कहा है। डॉ जितेंद्र कुमार ने दिनेश ठाकुर यह भी चेताया है कि वह शिमला ग्रामीण के विधायक को गरीब लोगों की हक की आवाज उठाने के रोक नही सकते। पिछले दो दिन पहले स्थानीय निवासी नरेश जो शिमला ग्रामीण मे पिछले 40 वर्षों से बीजेपी का कार्यकर्ता थे और जब एमसी टूटू अनिमियता से पार्किंग बनाने के कारण उसका घर क्षति ग्रस्त हुआ तो बीजेपी के नेताओं ने अपने ही कार्यकर्ता पर अनदेखी की तो शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के समक्ष उन्होनें गुहार लगाई और विक्रमादित्य सिंह ने नरेश की आवाज टूटू की स्थानीय जनता के साथ टूटू चौक पर उठाई और बीजेपी सरकार ने लोगो की आवाज को सही तरीके से उठाने के लिए विक्रमादित्य सिंह औऱ नरेश उनके कार्यकर्ताओं पर झूठा केस बनवाया।
उन्होनें कहा कि जय राम सरकार बिल्कुल तानाशाही रवैया अपना रही है और गरीबी लोगो को उनका हक देने के बजाय उनके ऊपर केस बना रही है। शिमला ग्रामीण की जनता विक्रमादित्य सिंह नेतृत्व में बहुत ही खुश है और पिछली कांग्रेस की सरकार जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने लगभग 1400 रुपये करोड़ के कामो को करवाया और श्रेय अब जयराम सरकार लेना चाहती है और शिमला बीजेपी के मंडल दिनेश ठाकुर सभी मंचो से इन सभी कामों का श्रेय लेने के चक्कर में लगे है पर शिमला ग्रामीण की जनता को पता है कि किसकी सरकार में कितने काम हुए है और 2022 चुनाव में इसका जवाब शिमला ग्रामीण की जनता बीजेपी के झूठ बोलने वाले नेताओं को देगी। डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा है कि विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण की जनता के सुखः दुःख मे शरीक होते है और वह शिमला ग्रामीण की जनता को अपने परिवार के सदस्य मानते है और परिवार का सदस्य होने के नाते वो लोगो के साथ हर समय खड़े रहते है और आने वाले विधानसभा चुनाव में विक्रमादित्य सिंह भारी मतों से जीतेंगे और सरकार में अच्छा स्थान प्राप्त करेंगे।

Ads