जय भारत सत्याग्रह” अभियान के तहत रामपुर में कांग्रेस ने निकली रैली

एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कहा.... राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना अनैतिक  उन्होंने

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। “जय भारत सत्याग्रह” अभियान  के तहत  शिमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल शर्मा की अगुवाई में रामपुर ब्लाक कांग्रेस ने एसडीएम के अध्यक्षसे राष्ट्रपति को ज्ञापन  भेजा। इस से पूर्व रामपुर के कांग्रेसियों ने   रैली निकली और एसडीएम  कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान  शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा केंद्र सरकार षड्यंत्र से राष्ट्रीय नेतृत्व को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। इसी षड्यंत्रयनार से संसद राहत गाण्डी की लोक सभा सदस्य्ता रद्द की गई।

यह भी पढ़े:- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सचिव अलका तिवारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक

उन्होंने कहा केंद्र सरकार विभिन्न हथकंडे अपना कर गई भजपान शासित प्रदेशो की सरकार गिरा रही है।  ऐसे में सत्याग्रह आंदोलन के तहत लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया गया है।  इस अभियान  के तहत ब्लाक , जिला के बाद प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।