कांग्रेस को मिलेगी महिलाओं के अपमान की सजा – जयराम ठाकुर

बोले...... राज परिवार को सिर्फ वोट मांगने के लिए आती मंडी की याद

कहा…..15 महीनों में सड़कों से गिरा मलबा नहीं हटा सके पीडब्ल्यूडी मंत्री, बात करते हैं सम्पूर्ण हिमाचल विकास की 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार महिलाओं का अपमान कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जैसे ही हिमाचल की बेटी अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा का टिकट मिला है तो देशभर में कांग्रेस उनके पीछे पड़ गई। अपने हर मंच से उनको भद्दी गालियां और अपमानजनक बातें बोली जा रही हैं। ये सरकाघाट की इस बहादुर बेटी की लोकप्रियता से इतने घबराए हुए हैं कि अब पूरी मातृ शक्ति का भी अपमान करने लगे हैं। इनको सिर्फ चुनावों के वक्त वोट के लिए माताओं बहनों का ख्याल आता है।
पंद्रह महीनों से इनकी प्रदेश में सरकार चल रही है लेकिन तब इन्हें महिलाओं को 1500 देने की याद नहीं आई और अब जब फिर वोट मांगने का वक्त आया तो फिर माताओं और बहनों को लाइनों में खड़ा कर फार्म भरने के लिए कहा जा रहा है। इनकी अगर देने की मंशा होती तो अपने किए उस वायदे के मुताबिक पहली कैबिनेट मीटिंग के बाद दे देते। अब सिर्फ वोट हासिल करने के लिए ये प्रक्रिया शुरू हुई तो हम चुनाव आयोग गए। ये सिर्फ माताओं-बहनों को जलील और अपमानित करने का काम कर रहे हैं जिसे कत्तई सहन नहीं किया जाएगा।
सरकाघाट के बल्दवाड़ा और सुंदरनगर के डेहर में भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी नाचन में प्रश्न पूछ रहे थे कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने मंडी के लिए क्या किया है। उसने क्या किया और क्या करेगी उसका जवाब तो मिल जाएगा लेकिन आपकी इतनी पीढियां यहां से चुनाव जीतकर गईं आप बताएं कि आपके परिवार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए क्या किया। सिर्फ आपको ही नहीं हमें भी प्रश्न पूछने का अधिकार है। हमसे सीधी बात करने से पहले आपको हमारे कार्यकर्ताओं से निपटना होगा। ये ही आपको निपटा देंगे।
मैं यहां मुद्दों की ही राजनीति करने आया हूं। आपकी माता ही कह रही थी मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती क्योंकि काम नहीं हुए हैं वो यहां की सांसद भी हैं और आपकी पार्टी की अध्यक्षा भी। जनता के बीच आपको क्या कहना है पहले अपनी माता से पूछकर आया करो। जब आपकी सरकार ने सैंकड़ों संस्थान बंद कर दिए तो आप और आपकी माता जो यहां से सांसद थी वो क्यों चुप रहीं। मंडी में 250 करोड़ की लागत से शिवधाम का निर्माण हो रहा था लेकिन आपकी सरकार ने आते ही वो काम बंद कर दिया और मुख्यमंत्री 200 करोड़ नादौन क्यों ले गए।
हमने प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय मंडी में खोला तो उसका दायरा घटाकर बंद करने की साजिश हुई। ऐसे में आप क्यों चुप रहे। आप पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे आप बताएं कि इन 15 महीनों में आपने क्या किया। आपदा में सात पुल मंडी में बह गए लेकिन आपने एक भी रिस्टोर नहीं किया। सड़कों के किनारे गिरा मलबा आप उठा नहीं पाए और हमसे प्रश्न पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ही इन सवालों का जवाब आपसे पूछ रही है कि आप सिर्फ़ चुनाव लडने  मंडी आते हैं और फिर आपका परिवार मुड़कर वापस नहीं आता।
उन्होंने कहा कि मैंने और कंगना रनौत ने संघर्ष करना सीखा है। मैं साधारण परिवार से आता हूं और अपने दम पर यहां पहुंचा हूं। कंगना ने भी ये पहचान अपने परिश्रम से बनाई है। ईश्वर ने सबके भाग्य में कुछ न कुछ लिखा होता है। इनके भी भाग्य में संघर्ष लिखा है और मुझे पूरी उम्मीद है ये जीतकर अवश्य दिल्ली जाएंगी। उन्होंने कहा कि माताओं बहनों से मेरा निवेदन है कि जिस प्रकार का अपमान कांग्रेस ने आपकी इस बेटी का टिकट मिलने पर किया है उसका जवाब देने का मौका आपके पास अब है। आपकी भी अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो इसका जबाव वोट की ताकत से जरूर दिखाना।
उन्होंने बाद में सुंदरनगर के डेहर में कहा कि जिस सरकार की अपनी ही गारंटी नहीं बची है उसकी गारंटियों की अब बात करना व्यर्थ है। 1500 के लिए मैंने कोई बाड़ नहीं लगाया है। आपदा में जो पैसा दिल्ली से हमारी सरकार ने भेजा वही अभी तक प्रभावितों में नहीं बंटा है। प्रदेश सरकार का एक भी पैसा राहत के काम में नहीं लगाया गया है। 1800 करोड़ की राहत राशि केंद्र से मिली और 11 हज़ार घर केंद्र ने दिए। कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री आभार जताना तो दूर उल्टा पानी पी पी कर गालियां प्रधानमंत्री को देते हैं। ये हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है जो हिमाचल को अपना घर मानते हैं। ये चुनाव मोदी को चुनने का है। जिनकी बात ही गारंटी होती है। जब कांग्रेस के एक अर्थशास्त्री देश के प्रधानमंत्री बने तो हम दुनिया में ग्यारहवीं अर्थव्यवस्था थे और अब दस वर्षों में हम पांचवी पर आ खड़े हुए।
2029 तक हम तीसरी और 2047 तक दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होंगे। ये रोडमैप ही मोदी की गारंटी है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत, सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जंबाल, भाजपा प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।
Ads