आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी में वीआईपी एरिया में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को आये तीन मामलों में से एक महिला प्रदेश सचिवालय में उप सचिव कार्यालय में कार्यरत हैं। ये महिला राज्यपाल निवास के नजदीक बेनमोर वार्ड में सरकारी कॉलोनी में रहती है। महिला कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: अब उपसचिव कार्यालय की एक महिला कर्मचारी संक्रमित, संजौली और केनेडी चौक के पास एक-एक पॉजिटिव मामला
जिला प्रशासन ने बिना देरी किये शिमला में मामले आने के बाद तीनों क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। संजौली और केनेडी चौक को सैनिटाइजड कर दिया गया है।
वीआईपी एरिया पहुंचा कोरोना, महिला कर्मचारी के संक्रमित आने के बाद बेनमोर का ब्लॉक नौ सील
संजौली और केनेडी चौक को किया सैनीटाइजड
Ads