रामपुर के खनेरी महात्मा गाँधी मेडिकल सर्विस काॅमप्लेक्स में अगले हफ्ते से शुरू होंगे कोरोना टेस्ट

सरकार की ओर से कोविड टेस्टिंग मशीन पहुंचाई गई हैं रामपुर अस्पताल

चिकित्सा प्रबंधन बोले…. मशीन के स्थापित होने से अब सैंपल आईजीएमसी भेजने की नहीं पड़ेगी जरूरत

विशेषर नेगी

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर के महात्मा गाँधी मेडिकल सर्विस कम्प्लेक्स में भी कोविड टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। इस के लिए सरकार की ओर से लाखो रूपये की टेस्टिंग मशीन चिकित्सा परिसर पहुंचा दी गई है। इसे फिट करते ही अगले हफ्ते से यह सयंत्र काम करना शुरू कर देगा। अब तक समूचे ऊपरी क्षेत्र से कोरोना जाँच के लिए आईजीएमसी शिमला सेम्पल भेजे जाते थे। इस से दो दिन का समय लग रहा था। अब इस मशीन को खनेरी चिकित्सा सेवा परिसर में स्थापित करने से शिमला ज़िले के रामपुर और कुमार सैन उपमंडल, कुल्लू का आनी उपमंडल तथा मंडी ज़िले के करसोग का ऊपरी क्षेत्र लाभान्वित होगा।
यह भी पढ़ेंः- पिछले 24 घंटे में जिला शिमला और किन्नौर में 28 आईटीबीपी जवान आए कोरोना पाॅजिटिव
खनेरी चिकित्सा सेवा परिसर प्रबंधन ने बताया सरकार प्रदेश में 14 स्वास्थ्य संस्थानों को कोरोना जांच मशीने उपलब्ध करा रही है। ताकि इस का लाभ दूरदराज तक हो। डॉण् एनके मेहता चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैए पहले मरीजों के नमूने आईजीएमसी शिमला भेजे जाते थे। इस में कम से कम दो समय लग रहा था। अब सरकार ने महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवाएं परिसर को भी कोविड जाँच मशीन उपलब्ध करा दी है। जल्द इसे फिट कर कोरोना जाँच रामपुर में ही होगी।