कोरोना अपडेट: टूटा अब तक का सारा रिकॉर्ड, दस जिलों से सामने आए रिकॉर्ड 110 मामले

कांगड़ा में 11 सेना के जवान, बद्दी से शिमला रेफर प्रसूता निकली संक्रमित, शिमला का ढली बाजार भी हुआ सील

सोलन 42, सिरमौर 21 और शिमला में 23 मामले, कुल मामले हुए 1631

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सोलन/सिरमौर/ऊना/कांगड़ा/हमीरपुर। हिमाचल में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। ये प्रशासन व सरकार के लिए निश्चित तौर पर बड़ी परेशानी व चिंता का कारण है।
सोमवार को कोरोना के मामलों।में प्रदेश में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट कर रह गए हैं। आज एक ही दिन में दस जिलों से रिकॉर्ड 110 नए मामले सामने आए हैं। औद्योगिक क्षेत्र सोलन जिला में स्थिति सबसे ज्यादा खराब बनी हुई है। सोमवार को भी यहां एक साथ 42 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला जिला में 23, सिरमौर 21, कांगड़ा 12, बिलासपुर 3, हमीरपुर-मंडी-चंबा-ऊना 2-2 और कुल्लू में एक मामला आया है।  जिला शिमला की ज्यूरी कॉलोनी में एसजेवीएनएल में संस्थागत क्वारंटीन आईटीबीपी की 43वीं बटालियन के जवानों का कोरोना पॉजिटिव आने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है।
सोमवार को 41 जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 18 के एक साथ पॉजिटिव आने से प्रशासन सकते में है। कांगड़ा जिले में भी सेना के 10 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला सोलन में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को एक साथ 26 मामले आने के बाद सोमवार को एक साथ 42 कोरोना संक्रमित के मामले आए हैं। एक सोलन, तीन धर्मपुर और 38 मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं। संक्रमित आए सभी लोग संस्थागत और होम क्वारंटीन में थे। इन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने संक्रमितों को कोविड सेंटर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अधूरे स्पोर्ट्स हॉस्टल दत्तनगर के उद्घाटन पर उठने लगे स्वाल
जानकारी के अनुसार जिला सोलन के सूर्या बिहार में बिहार से आया एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। इसे स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया था। इसके अलावा धर्मपुर क्षेत्र में मेरठ से आए एक परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। इनमें एक माह और दस साल की बच्ची समेत उनका पिता शामिल है जबकि मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके अलावा नालागढ़ में वार्ड नंबर-7 और बद्दी के ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली में कोरोना संक्रमितों के सीधे संपर्क में आने से दो व्यक्ति पाजिटिव आए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार से पहुंचें 36 लोग जो क्वारंटीन थे, इनकी रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग कोविड सेंटर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन से भेजे गए सैंपलों में से 80 रिपोर्ट शेष थी, जिसमें से 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है और 37 लोगों रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। संक्रमितों को कोविड सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। इनमें सभी लोग क्वारंटीन और होम क्वारंटीन थे।

शिमला के केएनएन में प्रसूता पॉजिटिव

Ads

शिमला के केएनएन में भी देर रात एक मामला आया है। गर्भवती महिला की बद्दी में डिलीवरी हुई थी। लेकिन तबीयत खराब होने के चलते सोमवार सुबह उसे केएनएच शिमला रेफर किया गया और  यहां कोरोना संदिग्ध वार्ड में रखा गया। प्रसूता का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आई। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि है। कहा कि संक्रमित महिला को ओपीडी में नहीं लाया गया था। हमीरपुर जिले में भी देर रात दो नए मामले आए हैं।

शिमला शहर में कोरोना के दो नए मामले, ढली बाजार सील

शिमला शहर के ढली और जतोग छावनी में कोरोना के दो नए मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने कोरोना का मामला आते ही ढली बाजार को बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 18 से अधिक लोगों के सैंपल भी लिए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए लैब भेज दिया है। सोमवार को जिले में कुल 22 मामले आए। इनमें शुक्रवार को भट्ठाकुफर में पॉजिटिव आए चालक के संपर्क में आने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ढली बाजार में दूध बेचने का कार्य करता है। लिहाजा बहुत से लोगों के संपर्क में आने के बाद सोमवार तड़के स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और टीम को ढली भेजा। देर शाम तक टीम ने सैंपल भरे। भट्ठाकुफर में भूस्खलन के चलते उपायुक्त अमित कश्यप भी यहां का जायजा लेने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने ढली बाजार को सील करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर जतोग में मेस में काम करने वाला एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपटेड: आईटीबीपी के 18, सेना के 9 जवानों सहित प्रदेश के सात जिलों से आए 46 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पंहुचा 1567
टीम ने इसके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए हैं। ज्यूरी के  संस्थागत क्वारंटीन में रहने वाले 18 जवानों के अलावा दो व्यक्ति रोहड़ू में पॉजिटिव आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है। जिला शिमला में अब तक 94 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 48 एक्टिव केस हैं तथा 43 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली से शिमला पहुंचे कॉफी हाउस के कर्मचारी की सोमवार को रिपोर्ट आ गई है।
सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि इस व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव है। व्यक्ति को क्वारंटाइन किया  है। बालूगंज में खाद्य महकमे की टीम ने सोमवार को आलू, प्याज, टमाटर और अन्य सब्जियां उपलब्ध करवाईं। सप्लाई देने आने वाले लोगों ने हाथों में दस्ताने और मास्क डालकर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाए। जिला खाद्य अधिकारी श्रवण कुमार हिमालयन ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा दूध, दही, ब्रेड, बटर और पनीर भी लोगों को बेचा गया।
आज प्रदेश मे इतनी बड़ी संख्या में मामले आने के बाद अब यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1631 हो गई है जबकि 1067 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेश में 538 मामले सक्रिय हैं।

होशियापुर से कनलोग लौटे लोगों को किया संस्थागत क्वारंटीन

होशियारपुर से कनलोग लौटे छह लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संस्थागत क्वारंटीन कर दिया है। सोमवार शाम को इन्हें यहां से सांगटी शिफ्ट कर दिया है। यहां यह निगरानी में रहेंगे। एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों यह लोग होशियारपुर से लौटे थे।
कनलोग में ही क्वारंटीन में रहने के दौरान वह कॉमन टायलेट का इस्तेमाल कर रहे थे। प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया। इसके बाद सभी संस्थागत क्वारंटीन किया गया।