कोरोना अपडेट: शिमला में तमिलनाडु से आया युवक निकला संक्रमित, चार जिलों से पांच नए मामले, 960 हुई कुल सक्रमितों की संख्या

चार जिलों से ठीक हुए 27 लोग, एक्टिव मामले रहे 336

कोरोना अपटेड
कोरोना अपटेड

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला/कांगड़ा/हमीरपुर/सिरमौर। प्रदेश में आज चार जिलों से पांच नए मामले सामने आए हैं। इनमें हमीरपुर से दो और शिमला, सिरमौर और कांगड़ा से एक-एक नया मामला शामिल है। जबकि आज राहत की बात यह है कि चार जिलों से कुल 27 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 22 मरीज हमीरपुर जिले से हैं जबकि कांग़ड़ा से चार और मंडी व शिमला से एक –एक मरीज शामिल है।
जिला शिमला में तमिलनाडु से लौटा 24 साल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया है। जिला निगरानी ऑफिसर डॉ. राकेश भारद्वाज ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह युवक शिमला में पढ़ाई  करता है और 23 जून को शिमला लौटा था।
स्वास्थ्य विभाग ने इसे संस्थागत क्वारंटीन किया था। अब टेस्ट किया गया तो यह पॉजिटिव निकला। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एक ओर मरीज ठीक हो गया है। जिले में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 41 और एक्टिव केस 16 रह गए हैं। 22 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हादसा: जोत-चंबा मार्ग पर हुए गाड़ी के ब्रेक फेल, महिला की मौत, दो घायल
 
पांवटा साहिब में 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त संक्रमित16 जून को दिल्ली से पांवटा अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर ससुराल आया था। पांवटा पहुंचने पर संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया था। दो बार रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद 29 जून को फिर से रिपोर्ट भेजी गई। बुधवार को लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संक्रमित व्यक्ति को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएमओ राजपुर डॉ अजय देओल ने पुष्टि की है। जिला में अब कुल मामले 39 हो गए हैं जबकि 23 मरीजों के ठीक होने के बाज यहां नौ मामले एक्टिव रह गए हैं।
इसी के साथ कांग़डा से एक और हमीरपुर जिले सए दो नए मामले सामने आए हैं। शाम पांच तक के बुलेटिन में सामने आए इन मामलों के बाद प्रदेश में अब कुल संक्रमित मामलों की संख्या 960 पर पंहुच गई है जबकि 603 लोगों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में 336 मामले एक्टिव रह गए हैं।
आज प्रदेश की सात कोविड-19 लैब्स में सर्वाधिक 2038 सैंपल जांच के लिए लगाए हैं। अभी 1529 सैंप्लस का रिजल्ट आना है। इनमें 26 सैंपल्स पिछले कल के हैं। आज आए पाजिटिव पांच मामलों में  शिमला को छोड़कर बाकी जिलों के मामले पिछले कल के सैपंल्स से पाजिटिव पाए गए हैं।
 
 
 
 

Ads