साइबर अपराध: सावधान इन साइटों का न करें इस्तेमाल, क्राइम विंग ने जारी की एडवाइजरी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल सीआईडी की साइबर क्राइम टीम ने लोगों से विभिन्न कारणों का हवाला देकर ठगी करने में इस्तेमाल होने वाली साइटों को चिह्नित कर लोगों को इन साइटों का इस्तेमाल न करने की एडवाइजरी जारी की है।
एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल ने बताया कि हाल के दिनों में साइबर अपराध का प्रचलन काफी बढ़ा है। अपराधी लगातार नए तरीकों का प्रयोग कर लोगों को ठग रहे हैं। जिन लोगों को ठग अपना शिकार बनाते हैं उनमें ज्यादातर ठगों के जाल में फंसकर या लालच की वजह से अपनी जानकारी साझा कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: सफलता की कहानी: कांगड़ा की निशा ने स्वरोजगार से चुनी आर्थिक स्वावलंबन की राह, ‘सब्जी उत्पादन कर सुधारी आर्थिकी’’
कहा कि पिछले कुछ समय में पैन कार्ड बनाने से लेकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने, नौकरी दिलाने या साक्षात्कार करवाने के नाम पर लिंक भेजकर ठगी की जा रही है।
इन साइटों पर निजी जानकारी साझा न करें
ऐसी ठगी के तरीकों को रोकने के लिए साइबर क्राइम टीम ने कुछ वेबसाइट चिह्नित की है जिनमें https://applypanindia.in , https://bonusredeem.online, https://onlineoffer.in.net, https://rewardpoints.in.net, https://www.quickreplacement.com और https://www.quikr.com/jobs शामिल है।
इन साइटों की मदद से लोगों को साइबर ठग अपना शिकार बनाकर जालसाजी कर रहे हैं। अपील की गई है कि लोग इन वेबसाइटों पर न जाएं और किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

Ads