साइबर अपराधी कॉल फारवर्डिंग से जरिए लोगों को बना रहे ठगी का शिकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। साइबर अपराधियों ने अब कॉल फारवर्डिंग के जरिये लोगों को ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। वह बैंक या किसी अन्य एजेंसी से फोन करने की बात कहकर पीड़ित को 21 या 401 वाले नंबर को मिलाने के लिए मना लेते हैँ और जैसे ही वह इस नंबर को मिलाते हैं तो उनकी कॉल दूसरे नंबर फारवर्ड हो जाती है। इसके बाद वह लोगों के पासवर्ड फारगेट कर ओटीपी कॉल के जरिये हासिल कर धोखाधड़ी को अंजाम दे देते हैं।
यह भी पढ़ेंः- जानिए किस जिले में कितना होगा मास्क न पहनने पर जुर्माना, आदेश हुए जारी
एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वह किसी भी अंजान नंबर से कॉल आने पर अगर हेल्पलाइन नंबर के तौर पर ऐसे किसी नंबर को डायल करने के लिए कहें तो उन नंबरों को आधिकारिक वेबसाइटों के जरिये चेक करना चाहिए।

Ads