आदर्श हिमाचल
चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज 21 जुलाई को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत टेपा पंचायत में विभिन्न पेयजल योजनाओं के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने संजौली में हैलीपोर्ट के निर्माण और कालीबाड़ी के समीप बैंटनी कासल के पुनर्सुधार की समीक्षा की
जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पर एक करोड़ 31 लाख 15 हजार की की लागत आएगी। वे इसी दिन रानीकोट से सत्यास के लिए निर्मित होने वाली पेयजल योजना की आधारशिला भी रखेंगे। ये योजना पर 2 करोड़ 34 लाख 81हजार की लागत से पूरी होगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष 24 जुलाई को चकलू उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। इस संवर्धन कार्य पर 84 लाख 35 हजार की राशि खर्च होगी।