धर्मशाला: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का मैच शुरू

अफगानिस्तान की टीम पहली बार खेलेगी यहां अपना मैच, एचपीसीए अध्यक्ष ने मैच शुरू होने से पहले किया कन्या पूजन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शनिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप-2023 का मैच शुरू हुआ। एचपीसीए अध्यक्ष आरपी सिंह ने मैच शुरू होने से पहले कन्या पूजन किया। कन्या पूजन के बाद स्टेडियम में मैच शुरू हुआ। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी।  दर्शकों के लिए सबुह 8:30 बजे स्टेडियम के गेट खोल दिए गए।

 

यहां अब तक पांच एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से चार का सफल आयोजन हुआ है, जबकि 12 मार्च, 2020 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। बांग्लादेश की टीम के पास धर्मशाला में तीन टी-20 मैच खेलने का अनुभव है, जबकि अफगानिस्तान की टीम पहली बार यहां अपना कोई मैच खेलेगी। हालांकि मई में हुए आईपीएल मैचों के दौरान अफगानिस्तान टीम के कई खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं।