आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने फागु स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जाता है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।