शिक्षा मंत्री 14 जून को करेंगे सरनाहुली मेले का शुभारम्भ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

मंडी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून को महर्षि पराशर को समर्पित सरनाहुली मेले का शुभारम्भ करेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 14 जून सरनाहुली मेले का शुभारम्भ करने के लिए महर्षि पराशर मंदिर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री मेले का शुभारम्भ करने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागी कटौला के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे।

 

 

शिक्षा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वार के नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे। शिक्षा मंत्री बागी कटौला स्कूल भवन का, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोरी के स्कूल भवन का और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कठोग के स्कूल भवन का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री शिमला से दोपहर 2 बजे महर्षि पराशर मंदिर पहुंचेगे और सायं 4 बजे वापिस शिमला के लिए रवाना हो जाएंगे।