ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट. मशीनों की प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के एन.आई.सी. सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) मशीनों की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय रैंडमाइजेशन की गई।

मनमोहन शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला में उपलब्ध बैलेट यूनिट (बीयू)-941, कन्ट्रोल यूनिट (सीयू)-812 तथा वी.वी.पैट.-956 मशीनों की प्रथम स्तरीय छंटनी प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इसके उपरांत ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए इनका आबंटन किया गया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. अतिरिक्त संख्या में रखी जानी अनिवार्य हैं ताकि मतदान के दौरान इनमें कोई खराबी आने पर तुरंत दूसरी ई.वी.एम. से बदला जा सके।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के 134 मतदान केन्द्रों के लिए 184 बीयू, 184 सीयू व 217 वी.वी.पैट., 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 121 मतदान केन्द्रों के लिए 166 बीयू, 166 सीयू तथा 196 वी.वी.पैट, 52-दून विधानसभा क्षेत्र के 100 मतदान केन्द्रों पर 137 बीयू, 137 सीयू तथा 161 वी.वी.पैट., 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्रों के लिए 179 बीयू, 179 सीयू तथा 210 वी.वी.पैट. तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के 107 मतदान केन्द्रों के लिए 146 बीयू, 146 सीयू तथा 172 वी.वी.पैट. आबंटित किए गए। इसके अतिरिक्त 129 बीयू ज़िला में उपलब्ध रहे।