शूलिनी विवि का द इम्पैक्ट रैंकिंग में  शानदार प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन । शूलिनी यूनिवर्सिटी ने लगातार तीसरी बार 101-200 रैंक बैंड में जगह बनाकर “द इम्पैक्ट रैंकिंग 2024” में हैट्रिक हासिल की है। इसे जेएसएस अकादमी, एलपीयू और मणिपाल अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन के साथ संयुक्त रूप से भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। इन सभी विश्वविद्यालयों को 101-200 बैंड में रखा गया है। अमृता विश्व विश्वविद्यालय को भारत में इम्पैक्ट रैंकिंग में नंबर एक और विश्व स्तर पर 81वां स्थान दिया गया है।
शूलिनी विश्वविद्यालय ने स्वच्छ जल और स्वच्छता के संबंध में एसडीजी 6 में विश्व स्तर पर नंबर २  रैंक हासिल करके विशिष्ट संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में वास्तविक अंतर पैदा किया है। इसे सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा के लिए एसडीजी 7 में विश्व स्तर पर पांचवें नंबर पर भी घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय को जलवायु कार्रवाई से संबंधित एसडीजी 13 में विश्व स्तर पर 35 वें स्थान पर और “लक्ष्यों के लिए साझेदारी” में एसडीजी 17 के अलावा अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए एसडीजी 3 में 101-200 के बैंड में स्थान दिया गया है। साथ ही इसे इंडस्ट्री, इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एसडीजी 9 में 601-800 में रखा गया है।
चांसलर और संस्थापक प्रोफेसर पी के खोसला ने कहा कि नवीनतम द इम्पैक्ट रैंकिंग बेहतर दुनिया के लिए योगदान देने के विश्वविद्यालय के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। इम्पैक्ट रैंकिंग एकमात्र वैश्विक प्रदर्शन तालिका है जो संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी के मुकाबले विश्वविद्यालयों का आकलन करती है। कुल मिलाकर, इस बार की रैंकिंग में पिछले साल के 1591 बनाम 1963 विश्वविद्यालय शामिल हैं। कुल मिलाकर, भारत के 96 संस्थानों को पिछले वर्ष 66वें स्थान पर रखा गया है।
Ads