एचएमडी ग्लोबल ने किए नोकिया के दो स्मार्टफोन लॉन्च, इतनी है कीमत 

Nokia ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन
Nokia ने लॉन्च किया गजब का स्मार्टफोन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें Nokia G310 5G और Nokia C210 शामिल हैं। नोकिया के इन दोनों फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। Nokia G310 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। Nokia C210 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। सबसे खास बात यह है कि Nokia G310 5G QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसकी मदद से यह फोन खुद ही रिपेयर हो जाएगा।

 

Nokia G310 5G की कीमत 186 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 15,000 रुपये है, वहीं Nokia C210 की कीमत 109 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 9,000 रुपये रखी गई है। Nokia G310 5G को सिंगल ब्लू कलर और Nokia C210 को ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। Nokia G310 5G की बिक्री 24 अगस्त से होगी और Nokia C210 को 14 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

 

यह भी पढ़े:- राशिफल: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा, पढ़िए अन्य राशियों के बारे में भी ….

 

Nokia G310 5G में एंड्रॉयड 13 दिया गया है। इस फोन में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन में स्नैपड्रैगन 480+ 5G प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। यह फोन QuickFix डिजाइन के साथ है।

इस क्विकफिक्स डिजाइन की मदद से यूजर्स खुद से ही फोन की बैटरी रिप्लेस कर पाएंगे, चार्जिंग पोर्ट बदल पाएंगे और स्क्रीन को भी गाइड की मदद से रिपेयर कर सकेंगे। सेल्फ रिपेयरिंग के लिए नोकिया ने iFixit के साथ साझेदारी की है। Nokia G310 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia G310 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS/AGPS, USB OTG, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Nokia G310 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।

Nokia C210 में 6.3 इंच की डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है। Nokia C210 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia C210 में 4G, ब्लूटूथ 5, 3.5mm जैक, GPS/AGPS, USB टाईप-सी पोर्ट, USB OTG और Wi-Fi है। इसमें 3000mAh की बैटरी है और फोन का कुल वजन 167 ग्राम है।