‘मानवता के लिए योग’ के थीम पर होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने की जनता से खास अपील

नई दिल्ली: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा जिसको लेकर न केवल देश भर में बल्कि पूरे विश्व में उत्सुकता है। आज विश्व भर में लोगों ने योग को अपनाया है और योग ने भारत की सॉफ्ट पावर बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई है।

Ads

21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में ट्वीट के ज़रिए लोगों को योग दिवस का हिस्सा बनने की अपील की। PM मोदी ने ट्वीट में लिखा कल यानि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह आयोजन ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के तहत होगा। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं एवं योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं।

साथ ही PM मोदी ने एक सात साल पुराना वीडियो भी साझा किया, जब PM मोदी ने यूनाइटेड नेशन में योग पर भाषण दिया और यूनाइटेड नेशन ने योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया।

वीडियो लिंक