भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल के सहयोग से 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया

Indian Institute of Advanced Study organized the 9th International Day of Yoga in collaboration with the Medical Training Center, Sashastra Seema Bal

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 शिमला । भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, शिमला के सहयोग से बुधवार को 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के अध्येताओं, सह-अध्येताओं, कर्मचारियों व चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, शिमला के लगभग 70 प्रशिक्षुओं सहित लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

एसपीआरओ अखिलेश पाठक ने बताया कि संस्थान के उच्चाधिकारियों और चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र, सशस्त्र सीमा बल, शिमला के कमांडेंट डॉ. राजेश कुमार व सहायक कमांडेंट डॉ. विशाल बर्नवाल ने सभी प्रतिभागियों और योग विशेषज्ञ  मनोज कुमार का स्वागत किया और जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद योग विशेषज्ञ  मनोज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को योग और प्राणायाम के महत्व समझाते हुये योग क्रियाएँ करवाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।