दो दिनों में खेगसू सब्जी होगी पूरी तरह सेनेटाइज : ज्ञान ठाकुर 

कोरोना पॉजिटिव के एक साथ 5 मामले आने पर आढ़ती एसोसिएशन ने लिया फैसला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। खेगसू सब्जी मंडी में होम क्वारंटाइन पर रखे गए 4 लदानियो और एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्षेत्र में सेब की खेगसू मंडी में बिक्री को लेकर असमंजस का माहौल है।
जिसको लेकर बागवानों के अलावा खेगसू सब्जी मंडी के आढ़तियों से लेकर मजदूर, लदानी और खरीदार भी परेशान हैं।
वहीं खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने दो दिनों तक मंडी में सेब कम मात्रा में लाने की बागवानों से अपील की है।
खेगसू फल एवं सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान ठाकुर ने बताया कि उन्होंने वीरवार देर शाम को एक आपात बैठक में निर्णय लिया कि दो दिनों में सब्जी मंडी को पूरी तरह सेनेटाइज कर दिया जाएगा।
जबकि सब्जी मंडी में काम कर रहे हर मजदूर को क्वारंटाइन में रखकर उनके कोविड 19 के टेस्ट करवाये जाएंगे और रिपोर्ट आने तक वैकल्पिक मजदूरों से काम चलाया जाएगा। ताकि सब्जी मंडी में संक्रमण का खतरा ना रहे ।इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सब की खरीद फरोख्त  सुबह 9 से शाम 6 बजे तक होगी।
ज्ञान ठाकुर ने सभी बागवानों से सहयोग की अपील करते हुए सावधान रहने की भी अपील की है
Ads