शिमला: जिला शिमला के कोटखाई डिवीजन के अंतर्गत सुबह 6:00 बजे के करीब एक निजी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा तब पेश आया जब यह निजी वाहन नंबर एच पी 09 ए 6130 कोलवी/गुम्मा-बागी रोड पर थी और डीम कैंची के समीप हादसे का शिकार हो गई है। अचानक यह निजी वाहन सड़क से बाहर निकल गया और 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। सरकारी सूचना के मुताबिक इस कार हादसे में कुल 2 लोगों को नुकसान पहुंचने की खबर है जिसमें एक व्यक्ति को जान गवानी पड़ी तो दूसरा व्यक्ति फिलहाल घायल अवस्था में है और उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान कृष्ण कुमार, हरीराम के पुत्र के रूप में हुई है। जो 54 वर्ष के थे और गांव रेलधार कलबोग के रहने वाले थे। साथ ही इस दुर्घटना मामले की सूचना क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को कर दी गई है और इसी के साथ-साथ DOEC के द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।