भारत के मौसम वैज्ञानिकों ने बनाई दामिनी मोबाइल ऐप, बिजली गिरने से 15 मिनट पहले करेगी अलर्ट

गजेंद्र सिंह बोले....  यह मोबाइल एप्लीकेशन किसानों और आम जनता के लिए काफी फायदेमंद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। भारत के मौसम वैज्ञानिकों ने एक दामिनी मोबाइल ऐप बनाई हैं जोकि बिजली गिरने से 15 मिनट पहले ही सूचित कर देगी। इस ऐप के जरिए किसान और अन्य लोग यह जान सकेगें कि बिजली गिरने की संभावनाएं कहां कहां हो सकती है। कृषि मौसम विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी ने देश के 48 जगहों पर ऐसे सेंसर लगा दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- डेंटल काॅलेज के विभागाध्यक्ष पर लगा एमएस सहित अन्य विभागाध्यक्ष के साथ उलझने का आरोप
आपकों बता दें कि भारत में दो से ढाई हजार तक लोगों की बिजली से ही मौत हो जाती है। इसे देखते हुए ही वैज्ञानिकों ने लोगों की जान बचाने और बिजली से सावधान रहने के लिए इस ऐप को बनाया है। किसान व सामान्य व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर उसमें रजिस्ट्रेशन कर सकता है। एप्लीकेशन 40 किलोमीटर की परिधि में वज्रपात की पूर्वानुमान लगाने में सक्षम है। गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह मोबाइल एप्लीकेशन किसानों व आम जनता के लिए उनकी जान के सुरक्षा के नजरिए से बहुत ही जरूरी है। इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Ads