आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। विकास खंड अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में विकासखंड बाली चौकी की 50 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। इस बैठक में ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वीप टीम के अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में न केवल बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया अपितु अपनी अपनी पंचायतों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का आवाहन किया।
कृष्ण ठाकुर ने अपने संबोधन में जनप्रतिनिधियों से अपनी पंचायतों से शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई गई और साथ ही स्वीप टीम के अधिकारी कृष्ण ठाकुर ने मतदान के महत्व पर स्वरचित गाने को गाकर जागरूकता का संदेश दिया। समीक्षा बैठक में विकासखंड बाली चौकी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।