आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने 12वीं के बोर्ड नतीजों में बेटियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि यह परीक्षा परिणाम हमारे समाज मे बेटियों को आगे बढ़ने को प्रेरित करते है। उन्होंने कहा है कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है और उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया जाना चाहिए।
प्रतिभा सिंह ने उन सभी छात्रों को जो किसी बजह से अपना अच्छा प्रदर्शन नही कर पाएं है उन्हें भी कड़ी महेनत करने की सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें निराश होने की जरूरत नही है। उन्होंने सभी छात्र छात्रोंओं से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश का भविष्य उनके हाथों में है इसलिए उन्हें लग्न और कड़ी महेनत से आगे बढ़ना चाहिए।