देश की सब से बड़ी भूमिगत हाइड्रो पवार स्टेशन नाथपा-झाकड़ी ने विद्युत उत्पादन में तोड़ा 17 सालो का रिकार्ड

विशेषर नेगी

रामपुर/शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के नाथपा और शिमला जिला के कड़ी के मध्य बनी देश की सब से बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा झाकड़ी ने विद्युत उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । केंद्र
और हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की इस परियोजना का वर्ष 2003-2004 में निर्माण के बाद अब तक के इतिहास में जुलाई माह में सब से अधिक बिजली उत्पादन का रिकार्ड बना कर ए पीछे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए
है। ऐसे में 1500 मेगावाट के इस पवार स्टेशन ने अपने ही पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ते हुए 1213 मि0यूनिट सर्वाधिक मासिक विद्युत.उत्पादन का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज

परियोजना प्रबंधको का कहना है की गर्मी के मौसम में उत्तरी भारत के राज्यों में बिजली की खपत अधिक होती है। ऐसे में परियोजना ने लक्ष्य से बढ़ कर बिजली तैयार कर कोविड महामारी के दौरान उत्तरी भारत के नौ राज्यों को निरंतर बिजली आपूर्ति की। नाथपा झाकड़ी पवार स्टेशन के प्रमुख आरसी नेगी ने बताया 1500 मेगावाट की यह परियोजना देश की सब से बड़ी भूमिगत परियोजना है। इस ने जुलाई माह में परियोजना निर्माण के बाद अब तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन 1213 मिलियन यूनिट किया है। इस कोरोना के दौर में भी कुशल प्रबंधन और
सूझबूझ से यह लक्ष्य हासिल किया है। परियोजना से उत्तरी भारत के नौ राज्यों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। पीएस नेगी महाप्रबन्धक मानव संसाधन ने बताया निगम के प्रमुख का मार्गदर्शन हैकि नया रिकार्ड बनाओ और उसे तोड़ते हुए आगे बढ़ो ए इसी दिशा में काम किया जा रहा है। निगम के कुशल कर्मचारी निगम की रीढ़ है उन के सहयोग से विद्युत उत्पादन में रिकार्ड स्थापित हो रहे है।