अब एमसी की पुरानी दुकानें प्री फैब आधुनिक निर्माण तकनीक से होगी तैयार

योजना के तहत इतनी दुकानों को बनाया जाएगा नया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत एमसी की पुरानी सभी दुकानों को अब प्री फैब आधुनिक निर्माण तकनीक से तैयार किया जाएगा। शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 15 करोड़ के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का काम अगस्त में शुरू करने का दावा कर रहा है। इस प्रोजेक्ट को हिमुडा कर रहा है, हिमुडा द्वारा मार्च में प्रोजेक्ट का टेंडर कर दिया गया है और उम्मीद है कि अगस्त में काम आवार्ड कर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत राम बाजार, गंज बाजार और लोअर बाजार की 467 दुकानों को नया बनाया जाएगा, जिसमें पहले चरण में 50 दुकानों का काम होगा। लेकिन इससे पहले हिमुडा सब्जी मंडी ग्राउंड में अस्थाई दुकाने बनाएगा, ताकि पुरानी दुकानों के री-स्टोरेशन कार्य के दौरान दुकानदारों को यहां शिफ्ट किया जा सकें।
यह भी पढ़ेः- सीएसआईआर-आईएचबीटी के 38वें स्थापना सप्ताह पर राज्यपाल ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत
अगस्त में काम शुरू करने से पहले हिमुडा सब्जी मंडी ग्रांउड में अस्थाई दुकाने तैयार की जाएगी। ताकि चरणबद्ध तरीके से किए जाने वाले री.स्टोरेशन काम के दौरान दुकानदारों को परेशानी ना हो और उनका काम चलता रहे। इस कार्य योजना के संबंध में जीएम तकनीकी नितिन गर्ग की अध्यक्षता में राम बाजारए लोअर बाजार और गंज बाजार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान हिमुडा के एक्सईएन संदीप सेनए वार्ड पार्षद सुषमा कुठियालाए शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और महासचिव संजीव ठाकुर मौजूद रहे।

Ads