एनएसयूआई ने छात्रों की परीक्षाएं न होने को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। कोरोना महामारी और लाकडाउन के चलते मार्च महीने से ही कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद है। छात्रों की परीक्षाए नहीं हो पाई है। ऐसे मे छात्रों का भविष्य अधर मे लटका है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार को चेताया है। इस संबंध मे एनएसयूआई ने शिमला जिले में जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर पूर्व जिला महासचिव शुभम वर्मा की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन किया। इसमें राज्य महासचिव रूबल ठाकुर और प्रतीक शर्मा भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः- कुलदीप सिंह राठौर ने लगाया आरोप, कहा …. गांधी परिवार के साथ भाजपा कर रही राजनैतिक प्रतिशोध
शुभम ने कहा की देश प्रदेश मे कोरोना संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे मे परीक्षाए करवाना खतरे से खाली नहीं। इसलिए छात्रों को बिना परीक्षा ही प्रमोट किया जाये। वही प्रतीक शर्मा ने कहा की महाराष्ट्र हरियाणा छत्तीसगढ़ आदि राज्य छात्रों को प्रमोट कर चुके है तो हिमाचल सरकार भी छात्रों को प्रमोट करें। वही राज्य महासचिव रूबल ठाकुर ने कहा की बीते दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फीस के साथ 18 प्रतिशत जी एस टी ले रहा है।
इसके साथ ही  विश्वविद्यालय प्रशासन में  semester fees में भी भारी इजाफा कर दिया है  व इस महामारी में भी छात्रों के ऊपर एक और परेशानी खड़ी कर दी है इसलिए संकट की घड़ी मे सरकार छात्रों पर आर्थिक बोझ ना डाले और यह निर्णय वापसी लेइस मौके पर अमन टीमटा, हरीष चैहान, प्रदीप ठाकुर, त्रियंबक षर्मा, राजन सहानी, प्रीक्षित षर्मा, दीक्षित ,अमित व षुभंम सिंह पाण्डू आदि मौजूद थे ।

Ads