जिला प्रशासन की रोक के बावजूद भी किन्नर कैलाश पहुंच रहे लोग, वीडियो वायरल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

किन्नौर। जिला किन्नौर के जिला प्रशासन ने किन्नर कैलाश यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन इसी बीच लोगों के किन्नर कैलाश जाने का वीडियो वायरल हुआ है। अभी यह पता नहीं चला हैं कि यह वीडियो इस साल का हैं या फिर पिछले साल का है। इसकी पुलिस जांच कर रही है। गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुसारए विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के चलते धार्मिक स्थलों की यात्रा पर प्रतिबंध है तथा इन्ही आदेशों के अनुसार जिला किन्नौर में अगस्त माह में होने वाली किन्नर कैलाश यात्रा पर भी जिला किन्नौर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन लोग अब भी यात्रा पर जा रहे हैं और जान खतरे में डाल रहे हैं।
यह भी पढ़ेः- मौसम: दक्षिण पश्चिमी मानसून के चलते राज्य के आठ जिलों में आंधी-तूफान और तेज बारिश की चेतावनी
जिला पर्यटन अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा अवनींद्र कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के किन्नर कैलाश जाने का वीडियो वायरल हुआ है तथा यह वीडियो इस वर्ष का है कि गत वर्ष का हैए इसकी छानबीन की जा रही है। यदि प्रतिबंध के बावजूद लोग चोरी छुपे किन्नर कैलाश यात्रा पर गए हैं तो पुलिस को उन पर कानूनी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।

Ads