भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI)

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला । भारत की जनवादी नौजवान सभा  के आवाहन पर ADM प्रोटोकॉल के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया

ज्ञापन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा पुलिस भर्ती पेपर लीक, UG परीक्षा पेपर लीक, JOA IT भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र करने, कॉलेज केडर में 100 % इंटरव्यू करवाने व बेरोजगारी की समस्या को लेकर विरोध जताया ।

प्रदेश में लगातार युवाओं को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार चिंतित नजर नहीं आ रही है एक और जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं के साथ प्रदेश की सरकार लगातार धोखा करती आ रही है प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं का भविष्य आज अधर में लटका हुआ है पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है परंतु मौजूदा भाजपा सरकार बेरोजगारी की समस्या को कम करने को लेकर किसी भी प्रकार की रणनीति व कार्य आज तक नहीं कर पाई है ।

प्रदेश में जितनी भी प्रतियोगी परीक्षाएं हुई हैं उनमें लगातार अनियमितताएं पाई गई हैं फिर वह चाहे पुलिस भर्ती परीक्षा हो, कॉलेज की परीक्षा हो, JOA IT की परीक्षा हो या अन्य परीक्षाएं हैं सभी परीक्षाओं में धांधलिया सामने आ रहे हैं पर सरकार उससे सबक न लेते हुए ना तो आज तक इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पाई है और ना ही इन परीक्षाओं को देने वाले अभी अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की राहत सरकार द्वारा दी गई है प्रदेश में हजारों युवा आज आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं ।

प्रदर्शन के माध्यम से भारत की जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा तथा मांग की की पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में पीठासीन जल से करवाई जाए प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को स्वतंत्र व निष्पक्ष रुप से करवाने के लिए लोक सेवा आयोग व चयन बोर्ड के माध्यम से उन्हें करवाया जाए महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षाओं के पेपर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएं वह साथ ही साथ पहले की तरह हर प्रश्न पत्र पर सील लगवाई जाए । अगर इन मांगों पर शीघ्र कोई सकारात्मक कार्यवाही प्रदेश की सरकार नहीं करती है तो आगामी समय में भारत की जनवादी नौजवान सभा अपने आंदोलन को प्रदेश भर में युवाओं को लामबंद करते हुए और तेज करेगे