राहत! एचआरटीसी प्रबंधन ने बढ़ाया अनुबंध चालकों का वेतन

निगम में सेवाएं दे रहे करीब 450 चालकों को मिला वेतन बढ़ौतरी का लाभ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अनुबधं चालकों के लिए राहत दी हैं। चालकों के वेतन में बढ़ौतरी की गई हैं जिससे चालकों में खुशी की लहर है। अनुबंध पर सेवाएं दे रहे चालकों को बढ़ोतरी के साथ वेतन की अदायगी हुई है। चालकों को करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वेतन जारी किया गया है। अनुबंध पर सेवाएं दे रहे चालकों को पूर्व में जहां 7200 रुपए वेतन मिल रहा था, वहीं इस माह उन्हें 11 हजार 310 रुपए वेतन मिला है। वेतन में बढोतरी होने से निगम में सेवाएं दे रहे करीब 450 चालकों को लाभ मिला है।
यह भी पढ़ेंः- रोहड़ू के बडियारा में दर्दनाक हादसा! नौ माह की बच्ची के साथ पब्बर नदी में बह गई मां, मौत
वहीं अनुबंध परिचालकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिला हैए जिससे उनमें निराशा है। निगम ने अनुबंध पर सेवाएं दे रहे चालकों को तो बढ़ा हुआ वेतन जारी कर दिया हैए मगर परिचालकों को यह लाभ नहीं मिल पाया है। ड्राइवर यूनियन ने निगम प्रबधन से मांग उठाई है कि निगम में अनुबंध में सेवाएं दे रहे परिचालकों को भी बढ़ोतरी के साथ वेतन दिया जाए। यूनियन के प्रांतीय प्रधान मान सिंह ने चालकों की वेतन बढ़ौतरी को लेकर राज्य सरकारए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और निगम के एमडी यूनुस का आभार व्यक्त किया है।

Ads