आदर्श हिमाचल ब्यूरो
दलाश । राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की पहली बैठक दलाश मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्टरीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक और मीडिया प्रभारी देवेंद्र सिंह नेगी ने की । बैठक में प्रदेश महामंत्री शशि भारद्वाज और प्रदेश सचिव राकेश मेहता भी उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला कुल्लू हिन्दू युवा वाहिनी का अध्यक्ष रोहित शर्मा और उपाध्यक्ष देवकृष्ण शर्मा को बनाया गया । साथ में मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, सचिव अशोक कुमार नेगी को बनाया गया। प्रदेश संयोजक देवेंद्र सिंह नेगी ने लोगों को हिंदुओं के प्रति जागरूक होने की बात कही।


उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से हिन्दू अपने धर्म से दूर होता जा रहा है और भटकता जा रहा है, ये हमारी अपनी नाकामियां हैं। हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया हुआ है पर आज की तारीख में हिन्दू इसको भूल रहा है। गौ माता को घर से निकाल रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज की दौड़ भरी जिंदगी में हिन्दू लोग इतने अहंकारी हो गए जो अपना धर्म भूल रहे है। इस उपलक्ष पर आनी मंडल के उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने भी हिन्दू को जोड़ने की बात कही और कहा कि हम सबको मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक जुट होना पडेगा। अगर हम समय रहते नही सम्भले तो एक दिन ऐसा न दूसरे धर्म के लोग हिन्दू पर भारी पड़ जाए। जिला कुल्लू हिन्दू युवा वाहिनी के अध्य्क्ष ने भी अपने विचार रखे और प्रदेश से आये लोगों का अविनन्दन किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस बैठक में सदस्य योगेश शर्मा, पिंकू शर्मा, रणधीर ठाकुर, नरेश शर्मा, अजय इत्यादि लोग उपस्तिथ हुए।