जमा दो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले संजौली स्कूल के छात्र को प्रधानाचार्य की ओर से किया गया सम्मानित

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

10-08-2023

शिमला। राजधानी शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनमोल रेहाईक को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। अनमोल रेहाईक ने जमा दो में 93% अंक लेकर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया हैं बल्कि अपने माता – पिता का नाम भी रोशन किया है। प्रधानाचार्य डॉ केसी शर्मा की ओर से छात्र को 2100 रूपये की राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
यह भी पढ़ेंः- अनलॉक-2 को सामान्य स्थिति समझने की भूल ना करें, इससे भी ज्यादा सावधानी और अधिक अनुशासित होने की आवश्यकता- अजय वशिष्ट
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शंडिल व स्कूल प्रवक्ता अजय वशिष्ठ व छात्र के पिता सुनील रेहाइक भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दसवीं कक्षा में इस वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रूशल चौहान 95.8% अंक प्राप्त करने वाले छात्र को भी प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया था । इस अवसर पर प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने छात्र व उनके साथ आए अभिभावक व स्कूल के सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी।