आत्महत्या : 19 वर्षीय युवक ने पर्दों का फंदा बनाकर किया सुसाइड, कर रहा था फोरेस्ट गार्ड भर्ती की तैयारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में एक 19 वर्षीय युवक ने फोरेस्ट गार्ड भर्ती के फिजिकल टेस्ट के परिणाम आने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी. युवक काफी गरीब घर से तालुकात रखता था और फोरेस्ट गार्ड भर्ती की तैयारी में जुटा हुआ था.

Ads

मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की समरहिल पुलिस चौकी के अंतर्गत लोअर सांगटी में रहता था. मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र धनीराम कुल्लू जिला की आनी तहसील गांव भारदल, बलार का निवासी के रूप में हुई है. साथ ही युवक शहर के एक कोटशेरा कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट भी था. संतोष अपने बड़े भाई के साथ लोअर सांगटी में एक रिहायशी मकान में किराये के कमरे में रहता था.

संतोष का फंदे से लटका शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. बता दें की बीती रात संतोष का शव कमरे में खिड़की के पर्दों से बनाए फंदे से लटका मिला. युवक के भाई ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि संतोष 15 दिन पहले ही घर से आया था.

घटना की सूचना मिलते ही समरहिल पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच, स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएसमी भेजा दिया है. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है इसलिए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.