छह महीने से फीस माफी को लेकर हजारों छात्र कर रहे मांग लेकिन अब तक सरकार की तरफ से नहीं मिली कोई राहत – छत्तर सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। एनएसयूआई द्वारा शिमला स्थित राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (स्टेट एग्जीक्यूटिव) का आयोजन किया गया।  प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अध्यक्षता और राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर की विशेष उपस्थिति में कोरोना के चलते स्कूल कॉलेजों के छात्रों को पढ़ाई में पेश आ रही दिक्कतों बारे चर्चा की गई।

Ads

छत्तर ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई कोरोना लॉकडाउन के बाद से ही प्रदेशभर के हज़ारों छात्रों की छह महीनों की फीस माफ करवाने की मांग को लेकर सरकार के सामने अड़ी है। लेकिन सरकार ने छात्र वर्ग को कोई राहत नहीं दी है। प्रदेशभर के कॉलेज विद्यार्थियों को अपने किसी भी रिज़ल्ट संबंधी व अन्य कई समस्याओं के कारण सीधे यूनिवर्सिटी का रुख करना पड़ता है। ऐसे में दूर दराज के जिलों के छात्रों को बहुत कठिनाई उठानी पड़ती है।

   ऐसे में एनएसयूआई ने ऑनलाइन छात्र शिकायत निवारण पोर्टल (online student greviance redressal portal) खोलने की मांग की है जिससे किसी भी विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी व कॉलेज के फालतू के चक्कर न काटने पड़े। अगर किसी प्राइवेट छात्र को कोई डॉक्यूमेंट जमा करवाने हो तो उनको भी यूनिवर्सिटी के बजाय किसी नजदीकी कॉलेज में जाकर कागज़ जमा करवाने की सुविधा उपलब्ध की जाए।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा लिए पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर अगले सत्र में प्रमोट कर प्रदेश के हज़ारों छात्रों को मानसिक तनाव से राहत प्रदान करवाने की मांग की है। प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश के कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया के पूर्ण होते ही एनएसयूआई की ओर से गरीब छात्रों व शहीदों के बच्चों हेतु राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
     प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने प्रदेश सरकार व उच्च शिक्षा विभाग को 72 घण्टों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर छह महीनों की फीस माफी व ऑनलाइन छात्र शिकायत निवारण पोर्टल खोलने संबंधी मांगे न मानी गयी तो सरकार का घेराव किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर, प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर व प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय हेटा, प्रदेश महासचिव बलविंदर बल्लु, प्रतीक शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक विशाल शर्मा, शिवानी चौहान, जिला अध्यक्षों में शिमला से योगेश ठाकुर, ऊना से मोहम्मद असलम, हमीरपुर से टोनी ठाकुर, बिलासपुर से अभिषेक भारद्वाज सहित प्रदेश, जिला व कॉलेज स्तरीय इकाइयों के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।