दुखद: नाले में मिली शनिवार से लापता सुरेश की लाश, पत्नी व तीन बेटियां हुई बेसहारा

सिरमौर: सराहां के पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत बागपशोग पंचायत में नाले में 47 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मृतक कथाड़ पंचायत के चकरावन गांव का स्थाई निवासी था. सोमवार को पशाेग गांव की महिलाएं जब जंगल में घास के लिए जा रही थी तो उन्होंने जंगल के बीचो बीच पानी के नाले के पास गिरा हुआ व्यक्ति देखा. महिलाओं ने इसकी जानकारी बागपशोग पंचायत की प्रधान राजेश्वरी शर्मा को दी, जिसके बाद राजेश्वरी शर्मा ने इसकी सूचना थाना पच्छाद को दी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची.

Ads

मौके पर पहुंचने पर पुलिस व ग्रामीणों के इकट्ठे होने पर पता चला की यह व्यक्ति चकरावन गांव का रहने वाला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बड़े भाई हरीश शर्मा को दी. हरीश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को वो करीब 4 बजे के करीब सराहां से कुछ खाद्य सामग्री लेकर घर गया था. हरीश शर्मा ने बताया कि उनके छोटे भाई सुरेश कुमार अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गए है. डीएसपी भीष्म ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.