तबादले: मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी सहित 35 पुलिस अधिकारियों के तबादले

चार पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति, दो एडीशनल एसपी तो दो दो को बनाया गया एसपी

हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,
हिमाचल पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल,

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल सरकार ने प्रदेशस पुलस विभाग में बड़ा फेर-बदल किया है। आज किए गए फेर-बदल में 35 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जबकि चार पुलिस अधिकारियों को तबादले  साथ पदोन्नति भी मिली है। शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षाव अधिकारी भी बदल गए हैं। अभी तक सीएम सुरक्षा का जिम्मा देख रहे एडिशनल एसपी सुशील कुमार की जगह अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा एडिशनल एसपी बृजेश सूद को सौंप दिया गया है। बृजेश सूद वर्तमान में सीआईडी विभाग में एडिशनल एसपी का जिम्मा देख रहे थे। सुशील कुमार अब एडिशनल एसपी सिरमौर का कार्यभार देखेंगे।
यह भी पढ़ें: अब बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूर साईट पर पहले ही दिन से कर सकेगें काम – उपायुक्त
इसके अतिरिक्त आज प्रमोट होने वाले चार अधिकारियों में डीएसपी हेडक्वार्टर ऊना अशोक कुमार, डीएसपी विजिलेंस और एसीबी (विशेष जांच इकाई) का जिम्मा देख रहे विजय कुमार एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोट हुए हैं। अब अशोक कुमार डिला सोलन के एडीशनल एसपी का कार्यभार देखेंगे जबकि विजय कुमार अब एसवी और एसीबी (विशेष जांच इकाई) में एडीशनल एसपी कार्य करेंगे।
इसके अतिरिक्त जिला सिरमौर के एडीशनल एसपी का जिम्मा देख रहे भूपिंद्र सिहं और एडीशनल एसपी बद्दी नरेश कुमार को एसपी के पद पर प्रमोशन मिली है। अब भूपिंद्र सिंह एसडीआरएफ जुन्गा जिला शिमला में बतौर एसपी जिम्मा संभालेंगे जबकि नरेश कुमार होम गार्ड, सीडी और एफएस शिमला निदेशालय में बतौर कमांडेंट कार्यभार संभालेंगे।

इसके अतिरिक्त आज कुल 35 पुलिस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है। देखिए नीचे सूची में : 

Ads

एडिशनल एसपी सोलन शिव कुमार को कमाडेंट होमगार्ड सोलन, एडिशनल एसपी सीएम सिक्योरिटी शिमला सुशील कुमार को एडिशनल एसपी सिरमौर, एडिशनल एसपी एसडीआरएफ जुन्गा भूपिंद्र सिंह को टीटीएंडआर शिमला,एडिशनल एसपी फस्र्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना बदरी सिंह को  सेकेंडआईआरबीएन सकोह कांगड़ा, एडिशनल एसपी आईआरबीएन बस्सी नरेंद्र कुमार को बद्दी ट्रांसफर किया गया है।
एडिशनल एसपी मंडी पुनीत रघु को फर्स्ट आईआरबीएन बनगढ़ ऊना, एडिशनल एसपी आईआरबीएन पंडोह आशीष शर्मा को मंडी, एडिशनल एसपी सीआईडी शिमला ब्रजेश सूद को सीएम सिक्योरिटी शिमला, एसडीपीओ घुमारवीं राजेंद्र कुमार को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी, एसडीपीओ पधर मंडी मदन कांत को डीएसपी आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर, डीएसपी आईआरबीएन बस्सी बिलासपुर नवदीप सिंह को एसडीपीओ बद्दी, डीएसपी बीबीएमबी पीएसओ तलवाड़ा ब्रहम दास को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी आईआरबीएन सकोह मनोहर लाल को आईआरबीएन पंडोह मंडी ट्रांसफर किया गया है।
डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी विकास कुमार को सीआईडी धर्मशाला, डीएसपी सीआईडी परवाणू खजाना राम को बीबीएमबी सुंदरनगर, डीएसपी आईआरबीएन बनगढ़ राम प्रसाद जस्वाल को आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर, एसडीपीओ बैनजाथ पूर्णचंद को डीएसपी आईआरबीएन जंगलबैरी हमीरपुर ट्रांसफर किया गया है।