प्रदेश में नौ अगस्त तक खराब रहेगा मौसम, जमकर बरसेगें बादल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  हिमाचल प्रदेश में नौ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत इस दौरान मैदानी व मध्यम ऊचांई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी। बारिश होने से तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक उछाल आया है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- लद्दाख में टी-90 टैंक की रेजिमेंट चीन को करारा जवाब देने को तैयार,सेना ने बढ़ाई तैनाती

हमीरपुर के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री का उछाल आया है। वहीं ऊना, सोलन, कांगड़ा और बिलासपुर के तापमान में दो डिग्री का उछाल अांका गया है। भुंतर व डलहौजी के तापमान में रविवार के मुकाबले हल्की गिरावट आई है। राज्य में बीते 24 घटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। नगरोटा सूरियां में सबसे ज्यादा 24 मिलीमीटर बारिश हुई है।

  वहीं बैजनाथ में 21, धर्मशाला में पांच और गुलेर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में नौ अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।