मौसम: प्रदेश में शिथिल पड़ा मानसून फिर सक्रिय, शिमला ऑफ धर्मशाला में जमकर बरसे मेघ

मौसम विभाग ने जारी जी पांच से सात जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश में शिथिल पड़ा माॅनसून आज से एक्टिव हो गया है। प्रदेश की राजधानी शिमला और धर्मशाला में शुक्रवार को बादल जमकर बरसे जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। पांच से सात जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पांच जुलाई से प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में आज तूफान और मूसलाधार बारिश हुई। बैजनाथ में तेज बारिश का पानी दुकानों में घुस गया। लंज में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलीं।
शुक्रवार को शिमला में सुबह के मौसम साफ रहा। राजधानी में 10 मिमी, सुंदरनगर में 13 मिमी, भुंतर में 0.4, कल्पा में 0.8, धर्मशाला 49.0, कांगडा में 40.0, डलहौजी में 1.0, कुफरी 2.0 और जुब्बड हट्टी में 3.0 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
शुक्रवार को ऊना में सबसे अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रहा जबकि शिमला 24.1, बिलासपुर 34.0, सुंदरनगर 34.3, भुंतर 34.2, हमीरपुर 33.8, चंबा 33.5, नाहन-सोलन 32.0, धर्मशाला 30.2, कांगड़ा 34.6, कल्पा 28.0, केलांग 24.8 और डलहौजी में 22.2 डिग्री और जुब्बड हट्टी में 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

Ads