नगर परिषद जुब्बल अध्यक्ष के खिलाफ राज्य महिला आयोग पहुंची महिला

जेठ पर लगाए शराब पीकर गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी के आरोप

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के कोटखाई की एक महिला नगर परिषद जुब्बल अध्यक्ष के खिलाफ राज्य महिला आयोग पहुंची। महिला ने आरोप लगाया हैं कि उसकी शादी को नौ साल बीत गए हैं तथा वह अपने जेठ और सास से बेहद परेशान है। महिला का कहना हैं कि उसका जेठ और सास दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और गाली- गलौच और मारने की धमकी भी देते है। इससे परेशान होकर महिला ने राज्य महिला आयोग में इन दोनों के खिलाफ शिकायत की है।
यह भी पढ़ेः- सिंचाई टैंक निर्माण को जारी होने वाले बजट में दस लाख रूपये का घोटाला, पढ़िए पूरा मामला
शिकायतकर्ता महिला का नाम लीला जस्टा पत्नी सुरेन्द्र जस्टा है जोकि कोटखाई की रहने वाली है। महिला ने यह भी कहना हैं कि राज्य महिला आयोग में मामले की सुनवाई 29 जून को रखी थी लेकिन महिला आयोग के कोर्ट में शिकायतकर्ता महिला तो कोर्ट पहुंची लेकिन उसका जेठ बृजलाल जस्टा अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर आयोग के आदेशों को दरकिनार कर दिया। पीड़ित महिला ने आयोग से गुहार लगाई है कि उन्हें इस समस्या से निज़ात दिलाकर न्याय दिलाया जाएं और जेठ के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं। इस संबंध में महिला ने कोटखाई थाने में भी 28 जून को जेठ और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है और साथ ही मुख्यमंत्री को भी शिकायत की है।

Ads