अहमद कबीर शदान Zee TV के सीरीयल भग्या लक्ष्मी मैं निभा रहे हैं दबंग पलीस इन्स्पेक्टर की भूमिका!
मन में कुछ करने की ठान ली हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है।
अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर 30 साल के युवक अहमद कबीर ने बॉलीवुड movies के बाद अब अपनी नई पारी की शुरूवात TV सीरीयल मैं भी कर दी है। इससे पहले बॉलीवुड मूवी हेरो ओफ़ नेशन चंद्रा शेखर आज़ाद मैं आज़ाद की भूमिका निभा चुके हैं, सोनी TV के सीरीयल यशोमती मय्या के नंदलाल मैं भी दुरजन का अहम किरदार निभा चुके हैं और अब एक दबंग लुक मैं police इन्स्पेक्टर का रोल निभाते नज़र आ रहे हैं बॉलीवुड कि मशहूर प्रडूसर एकता कपूर के सीरीयल भग्या लक्ष्मी मैं जो Zee Tv पे सोमवार से शनिवार शाम 8:30 को देखा जा सकता है।
अहमद कबीर शदान अपने पर्सनालिटी ओर दबंग लुक की वजह से दर्शकों मैं काफ़ी पसंद किये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हर ऐक्टर का सपना होता है बॉलीवुड के बड़े प्रडक्शन हाउस के साथ काम करने का, एकता कपूर के सीरीयल मैं काम करना मेरे लिये सपना सच होने जैसा था.