रोहड़ू के शुभम धवन जल्द नजर आएंगे बालीवुड के छोटे पर्दे पर, अपनी प्रतिभा से प्रदेश का नाम करेंगे रोशन

डेली सोप में मुख्य किरदार निभाएंगे शुभम, साथ ही बालीवुड गाने के वीडियो एल्बम भी कर रहे काम

0
12974

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के शुभम धवन अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर न केवल अपने माता-पिता व क्षेत्र का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। रोहड़ू के सीमा गांव के शुभम जल्द बालीवुड के छोटे रूपहले पर्दे पर नजर आएंगे। उन्हें एक नाटक में लीड रोल आफर हुआ है। यह एक डेली एपिसोड होगा जिसमें रोहड़ू के शुभम धवन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। वे इस नाटक में मुख्य किरदार अदा करेंगे। नाटक की शुरूआत नवंबर माह में होनी है।
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार करेगी आपदा से निपटने और बचाव कार्याें में सेवाएं देने वाले लोगों व संस्थाओं को सम्मानित
 

डेली सोप में मुख्य किरदार निभाएंगे शुभम
डेली सोप में मुख्य किरदार निभाएंगे शुभम
शुभम धवन रोहड़ू के सीमा गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम प्रमोद धवन और माता का नाम ललिता धवन हैं। शुभम इससे पहले मिस्टर एंड मिस एशिया ग्लैमर 2020 के सेमी फाइनल में भी अपनी जगह बना चुके हैं। शुभम ने बताया कि उन्हें एक नाटक में लीड रोल आफर हुआ है जिसकी शूटिंग नंवबर में मुंबई में शुरू होगी। इसके साथ ही शुभम बालीवुड के गाने की वीडियो एल्बम में भी नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here