अद्भुत प्लास्टिक सर्जरी से बचाई गई जंगली सांभर की जान

0
9

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

ऊना। बहुआयामी पशु चिकित्सालय ललड़ी की टीम ने गंभीर रूप से घायल जंगली सांभर के बच्चे की सफलतापूर्वक जीवनरक्षा कर क्षेत्र में मिसाल कायम की है। डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. नवनीत और डॉ. नेहा की टीम ने लगभग चार घंटे तक चली जटिल प्लास्टिक सर्जरी कर सांभर के जबड़े की टूटी हड्डियों को जोड़कर और नाकों का पुनर्निर्माण कर उसकी जान बचाई। वन विभाग और स्थानीय लोगों की त्वरित सूचना पर घायल सांभर को ललड़ी अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी स्थिति को आपातकालीन घोषित कर जीवनरक्षक उपचार शुरू किया गया, इस उपलब्धि को पशु चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सफलता माना जा रहा है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से स्थापित बहुआयामी पशु चिकित्सालय ललड़ी अब स्थानीय पशुपालकों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला केंद्र बन चुका है। यहां इकोकार्डियोग्राफी, इलास्टोग्राफी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी सहित कई आधुनिक उपचार किए जाते हैं, जिससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिली है। पशु चिकित्सालय में स्थापित नवीनतम अल्ट्रासाउंड मशीन की मदद से अब तक लगभग 800 पशुओं का सफल निदान किया जा चुका है, जिससे पशुपालकों को महंगे इलाज के लिए दूर-दराज़ के शहरों का रुख नहीं करना पड़ता है।