आदर्श हिमाचल ब्यूरों
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर देशभर से सैकड़ों समर्थक, पार्टी पदाधिकारी, पत्रकार और जनप्रतिनिधि पहुंचे, इस समारोह में केक काटा गया और गीतों के माध्यम से जन्मदिन का जश्न मनाया गया।
इस दौरान हिमाचल प्रदेश से आए कई समर्थकों ने पारंपरिक अंदाज में कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं हिमाचल में भी अनुराग सिंह ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक और खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें रक्तदान शिविर, हेल्थ चेकअप कैंप, कंबल और फल वितरण के साथ-साथ मंदिरों में पूजा-अर्चना शामिल थी, इस समारोह के दौरान समर्थकों ने सांसद के दीर्घायु जीवन की कामना की और उनके योगदान को याद किया।











