आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए दो दिवसीय “ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स” कार्यशाला 16 और 17 अक्टूबर को पीएनबी आरसेटी, ऊना में आयोजित की जाएगी, इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त ऊना जतिन लाल 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे करेंगे। यह प्रशिक्षण सत्र “कंस्ट्रक्शन एंड मेसनरी वर्क” विषय पर आधारित होगा, जिसमें डोमेन स्किल ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा प्रतिभागियों का सर्टिफिकेशन भी किया जाएगा।
इस दौरान राज्य नियंत्रक आरसेटीज़, डॉ. अम्बिका साहू ने जानकारी दी कि कार्यशाला का उद्देश्य निर्माण एवं मिस्त्री कार्यों में दक्षता बढ़ाना और ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षकों की एक सशक्त श्रृंखला तैयार करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों और विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि उनके मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को प्रेरणा मिल सके। इस कार्यक्रम का दूसरा दिन 17 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT), प्रेजेंटेशन और वाइवा सत्र के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 8:30 बजे से होगी। इस कार्यक्रम के सफल समापन के उपरांत चयनित प्रतिभागियों को रूरल मेसन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षक पैनल में शामिल किया जाएगा, यह कार्यशाला राज्य में प्रशिक्षित एवं प्रमाणित ग्रामीण प्रशिक्षकों का मजबूत आधार विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।